मोबाइल में हिंदू नाम से E-mail ID, 150 से अधिक लड़कियों की तस्वीरें, आरिफ का घिनौना खेल; पहले प्यार में फंसाता, फिर कई बार रेप, दुबई भेजने की ऐसी साजिश
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 01:10 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के चांदपुर कस्बे से लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां आरिफ अंसारी नामक एक युवक ने हिंदू युवती को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया। फिर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरिफ यहीं नहीं रूका, उसने युवती का धर्म परिवर्तन करवा कर निकाह के बाद दुबई भेजने की साजिश भी रच डाली। गनीमत रही कि समय रहते पासपोर्ट सत्यापन के दौरान इस साजिश का पर्दाफाश हो गया। युवती के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी आरिफ को हिरासत में ले लिया है।
अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया शोषण
युवती के भाई की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि आरिफ ने बहन के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार उसका शोषण किया। फिर आरिफ ने युवती का फर्जी आधार कार्ड 'जिया आरिफ' नाम से बनवाया। जिसके बाद उसे धोखे से मुस्लिम बनाकर निकाह करने की प्लानिंग की। फिर युवती को दुबई भेजने के प्रयास में पासपोर्ट बनवाया। हालांकि, पुलिस सत्यापन के दौरान आरिफ अंसारी की साजिश का पर्दाफाश हो गया।
आरिफ के मोबाइल से मिलीं 150 से अधिक लड़कियों की तस्वीरें
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरिफ ने अपने मोबाइल में एक हिंदू नाम से व्हाट्सएप और ईमेल आईडी बना रखी थी। साथ ही उसके मोबाइल से 150 से अधिक लड़कियों की तस्वीरें बरामद हुई हैं। एसपी के निर्देश पर आरोपी की कॉल डिटेल और बैंक खातों की जांच की जा रही है।
हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने चांदपुर थाने में प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मिली जानकारी के मुताबिक, आरिफ अंसारी चांदपुर में गैस चूल्हा मरम्मत और बिक्री की दुकान चलाता है। तीन साल पहले उसने एक डीएलएड छात्रा से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर दुष्कर्म करना शुरू कर दिया।