सिपाही भर्ती परीक्षा ने नवाब नगरी को फंसाया जाम के झाम में

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 06:33 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सोमवार को सम्पन्न हुई सिपाही लिखित भर्ती परीक्षा के दौरान राजधानी लखनऊ सारा दिन जाम के झाम में फंसी रही। सप्ताह के पहले रोज हुई लखनऊ में सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिये देर रात से तकरीबन चार लाख परीक्षार्थियों ने नवाब नगरी में अपना डेरा डाल लिया था। ट्रेन ठसाठस भरी हुई आयी जबकि बसों में भी तिल रखने की जगह नही थी।

चारबाग रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर अभ्यर्थियों ने कब्जा कर रखा था। चारबाग,आलमबाग, जानकीपुर और निशातगंज समेत शहर के लगभग हर कोने में जाम के हालात बने रहे। जाम के कारण कई लोगों की ट्रेन छूट गयी जबकि गंभीर रूप से बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में तीमारदारों को दुश्वारियों का सामना करना पडा। चारबाग स्टेशन पर ट्रेन छूटने के कारण टिकट वापस करने वाले यात्रियों की कतार काफी लंबी थी। आटो टेम्पों चालकों ने मौके का नाजायज फायदा उठाया और अभ्यर्थियों से मनमाना किराया वसूला। 

वहीं स्टेशन, बस अड्डा जैसे सार्वजनिक स्थलों के आसपास एवं परीक्षा केन्द्रों के इर्द गिर्द जमे खोमचे वालों ने खाने पीने की चीजों के दूने दाम वसूले। ईद और साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी के बाद आज खुले सरकारी और निजी कंपनी के कार्यालयों के कारण पेशेवरों की भीड सडकों पर उमडी थी वहीं परीक्षार्थियों के मजमे ने सडक के भार को कई गुना कर दिया। उमस भरी गर्मी के बीच  वाहनों पर सवार बच्चे बूढे जाम में बेहाल दिखायी पडे। यातायात पुलिस के चंद कर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की कवायद करते रहे। 

Tamanna Bhardwaj