BSP के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे पर गंभीर आरोप, पीड़िता बोली- शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 04:37 PM (IST)
Meerut News: दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़तिा ने शुक्रवार को मेरठ के एसएसपी कार्यालय में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध
शिकायत के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता के बीच जान-पहचान इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए हुई थी। उसका आरोप है कि दानिश कुरैशी ने खुद को एक सम्मानित परिवार से और अविवाहित बताया। पीड़िता के बयान के मुताबिक, दानिश ने उसे 22 अगस्त को मेरठ के एक होटल में बुलाया। जहां उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर चोरी छिपे एक वीडियो भी बना लिया।
ये भी पढ़ें....
- Hardoi News: शाहाबाद कोतवाली में बनी पुलिस की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई
'वीडियो वायरल करने की दी धमकी..'
पीड़िता का कहना है कि दानिश ने मामले की शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की जांच कर आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।