यूपी बोर्ड परीक्षाआें में जारी नकल को लेकर गंभीर उप मुख्यमंत्री, दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 09:50 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षाआें में जारी नकल को गम्भीरता से लेते हुए इससे सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शर्मा ने सूबे में हो रही बोर्ड परीक्षाआें में जमकर नकल होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और उन्हें नकल रोकने के लिए हर मुमकिन उपाय करने तथा रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए। इस बीच, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की सचिव शैल यादव ने बताया कि परीक्षाआें के दौरान अब तक लगभग 1500 नकलची पकड़े गए हैं।

नकल पकड़े जाने के मामलों में अब तक 327 केन्द्र व्यवस्थापकों तथा 600 कक्ष निरीक्षकों को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 178 कक्ष निरीक्षकों तथा 111 केन्द्र व्यवस्थापकों पर मुकदमा। इसके अलावा 70 परीक्षार्थियों पर भी प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। अभी तक 54 केन्द्रों की परीक्षा निरस्त हुई है, जबकि 57 केन्द्रों को काली सूची में डाला जाएगा।