UP में आज से होगा ''सीरो सर्वे'', सभी 75 जिलों में लिए जाएंगे ब्लड सैंपल

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 10:02 AM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस की स्पीड थमती दिख रही है। ऐसे में प्रदेश में आज से 'सीरो सर्वेक्षण' का भी काम शुरू हो रहा है। बता दें कि इससे लोगों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाया जाता है। सर्वे में कई चीजों का पता लगाया जाएगा जैसे प्रदेश में कितनी आबादी कोरोना से संक्रमित हुई है आदि।

बता दें कि सीरो सर्वे में चुने गए लोगों के खून का सैंपल लिया जाएगा और उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। लखनऊ में सीरो सर्वे के नमूनों का सैंपल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर 2020 में भी सितंबर महीने में 11 जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने सीरो सर्वे कराया था। यह सर्वे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ, कौशांबी, बागपत व मुरादाबाद में कराया गया था, उस वक़्त 11 जिलों में 22.1 फीसदी लोगों में एंटीबाडी पाई गई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static