यूपी विधानमंडल का सत्र 20 अगस्त से शुरू, सदन में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 11:18 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानमंडल का अगला सत्र आगामी 20 अगस्त से शुरू होगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव पीके दुबे ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 17वीं विधानसभा का सत्र 20 अगस्त को आहूत किया है। उन्होंने बताया कि यह इस साल विधानमण्डल का दूसरा सत्र होगा। 

इसमें योगी सरकार विधानमंडल के मानसून सत्र में चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट भी लाएगी। वित्त विभाग ने अनुपूरक बजट के लिए मंथन शुरू कर दिया है। सत्र के दौरान सदन के भीतर व बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। इस कारण सदस्यों को एक एक सीट छोड़ कर बिठाया जाएगा। यही नहीं सभा मंडप में ऊपरी मंजिल पर बनी दर्शक दीर्घा में भी कुछ सदस्यों को बिठाया जाएगा। 

Tamanna Bhardwaj