बिल बकायदारों के घर में आग लगा दो: वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान चढ़ा अधीक्षण अभियंता का पारा, कर्मचारियों को जारी कर दिया फरमान
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 01:46 PM (IST)
मेरठ (आदिल रहमान): सूबे में अफसरशाही बेलगाम सी नजर आ रही है। आए दिन कहीं ना कहीं सरकारी अधिकारियों की मनमानी लोगों को भारी पड़ती हुई नजर आ रही है और सरकारी अधिकारी बेखौफ होकर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अधीक्षण अभियंता बिजली का बिल जमा न करने वाले बकायेदार के घर में आग लगाने बात कहते हुए नजर आ रहे हैं । अधीक्षण अभियंता विभागीय बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़े हुए थे जिसमें वो अपने अधीनस्थों से कहते हैं कि घर बंद है तो उसमें आग लगा दो ।
दरअसल , अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल द्वितीय सहारनपुर में तैनात धीरज कुमार जायसवाल अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे। जहां उनके साथ जुड़े अधीनस्थ बिजली का बिल जमा न करने वाले बकायेदार की जानकारी अधीक्षण अभियंता धीरज कुमार जायसवाल को दे रहे थे। इसी दौरान एक अधीनस्थ ने अधीक्षण अभियंता धीरज कुमार जायसवाल से कहा कि एक घर का बिजली का बिल जमा नहीं हो पाया है और घर पर ताला भी लगा रहता है। इतना सुनते ही अधीक्षण अभियंता धीरज कुमार जायसवाल का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने बिल बकायेदार के घर में आग लगा देने की बात कही ।
अधीक्षण अभियंता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह अधीक्षण अभियंता धीरज कुमार जायसवाल अपने अधीनस्थ से बिल बकायदार के घर में आग लगा देने की बात कह रहे हैं । बताया जा रहा है कि वर्चुअल बैठक के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता से ये बात कही थी कि बिल बकाएदार का घर बंद है और उनके यहां जाने पर ताला लगा मिलता है क्योंकि कनेक्शन धारक दूसरे राज्य में नौकरी कर रहा है जिसकी वजह से बकाया वसूली नहीं हो पा रही है । जिस पर अधीक्षण अभियंता धीरज कुमार जायसवाल ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से बिल बकायदार के घर में आग लगा देने की बात कही ।
वहीं अधीक्षण अभियंता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन के आदेश पर धीरज कुमार जायसवाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है ।