बस्तीः लॉकडाउन में अपराधिक वारदातों में आई कमी

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 01:15 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल में कोरोना वायरस के मद्देनजर चल रहे लॉक डाउन के दौरान आपराधिक वारदातों में 80 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। बस्ती पुलिस परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक आशुतोष कुमार ने शनिवार को बताया कि मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर और संत कबीरनगर जिलों में चोरी,लूट,डकैती,हत्या और राहजनी की घटनाओं में 80 प्रतिशत तक कमी आई है। तीनों जिलों में मारपीट की मामूली घटनाएं घट रही है।

उन्होने बताया कि लॉक डाउन का पालन कराने के लिये पुलिस रात दिन जुटी हुई है। आवश्यक सेवाओं की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। प्रशासन और पुलिस विभाग रास्ते में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के काम में जुटा हुआ है। पुलिस अधिकारी और जवान राहगीरों को हर संभव सहयोग प्रदान कर रहे हैं। 

Tamanna Bhardwaj