सात इंडोनेशियायी जमाती नैनी सेन्ट्रल जेल से हुए रिहा

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 08:53 PM (IST)

प्रयागराजः  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे सात इंडोनेशियायी जमातियों को शुक्रवार को नैनी सेन्ट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। जमातियों के अधिवक्ता एस एम नसीम ने बताया कि सभी सातो इंडोनेशियाई जमातियों को जेल प्रशासन ने उनके सुपुर्द किया। इन पर कोरोना संक्रमण फैलाने और वीजा नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था।

नसीम ने बताया किनैनी जेल से रिहा हुए जमाती इद्रुश उमर, अदे कस्टीना, शम्सुल हदी, इमाम शैफी सर्नो, सतीजो जोडीजोनो बेडजो, हेन्द्रा सिम्बोलोन और डेडिक इश्कान्दर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को जेल भेजे गये 16 विदेशियों समेत 30 जमातियों में सभी 14 भारतीयों की जमानत पूर्व में ही हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण जिला अदालत के लगातार बंद रहने के कारण 24 अगस्त को इनकी जमानतें उच्च न्यायालय से स्वीकार की गयी थी। जमानत दाखिल करने के बाद सभी को जेल से रिहा किया गया।

 

 

 

Moulshree Tripathi