Crime News: बुलंदशहर पुलिस की लुटेरों के साथ मुठभेड़, 7 शातिर बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 03:52 PM (IST)

बुलंदशहर(वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस (Police) ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद लूट की घटना में वांछित चल रहे 4 बदमाशों (Miscreant) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर नहर पुलिया पर बीती रात पुलिस वाहनों के चेकिंग में व्यस्त थी। इसी बीच एक कार ने पुलिस घेरे को तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया और पीछा करने पर पुलिस दल पर फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में कार सवार दो व्यक्ति घायल (Injured) हो गए जबकि दो को पुलिस ने भागकर अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम मेनपाल उर्फ योगी नागर निखिल कुमार बृजेश कुमार एवं रोहित बताएं। सभी गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवला के निवासी हैं।

पुलिस ने बदमाशों के पास से बरामद किए अवैध तमंचे और कारतूस
जानकारी के मुताबिक, स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव बरर में बीती रात्रि औरंगाबाद स्याना रोड पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि सामने से आ रही एक बाइक और एक कार को रुकने का इशारा किया। मगर उन्होंने अपने वाहनों को बरर गांव की ओर मोड़कर भागने का प्रयास किया। सियाना पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाशों की पैरों में गोली लग गई। इसी दौरान कार चालक ने कार को पेड़ से टकरा दिया। पकड़े गई बदमाशों की पहचान गौतम नगर के ग्राम सिरसी निवासी आदेश, सतीश और पप्पू उर्फ परमवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचे कारतूस बरामद किए हैं।

Content Editor

Anil Kapoor