तेल से भरे टैंकर में पलटने के बाद लगी भीषण आग, बचाव कार्य में दमकल विभाग के 7 जवान झुलसे

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 01:35 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरूवार को तेल से भरे टैंकर में लगी आग को बुझाने के प्रयास में दमकल विभाग के 7 जवान झुलस गए। पुलिस ने बताया कि लखनऊ से फैजाबाद जा रहा रिलायंस कंपनी का एक टैंकर हैदरगढ़ मार्ग से थोड़ा आगे चलने पर फैजाबाद हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने की कोशिश की। टैंकर तेल से भरा था इसलिए क्रेन से सीधा करते समय उसमें घर्षण से आग लग गई। आग लगने से टैंकर भरभराकर जल उठा।

चश्मदीदों के मुताबिक टैंकर में कई मीटर ऊपर तक आग की लपटें उठीं जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए लेकिन आग इतनी विकराल था कि 7 फायरकर्मी भी उसमें झुलस गए और अग्निशमन अधिकारी की गाड़ी भी जल गई। सभी घायल फायरकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने हाईवे का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।

Anil Kapoor