संगमनगरी में भयंकर ठंड: घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम, गलन ने बढ़ाई मुश्किल, इन परेशानियों का सामना कर रहे लोग
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 01:23 PM (IST)
Prayagraj weather:उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गलन से ठिठुरती रही। बुधवार देर रात से पसरा घना कोहरा गुरुवार सुबह तक छटां नहीं था। शहर में सुबह और रात के समय सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। ठंड के असर से आम जनजीवन के साथ-साथ कारोबार और यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
इन परेशानियों का सामना कर रहे लोग
इलाहाबाद विश्व विद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रो. शैलेंद्र रॉय बताते हैं कि 18 से 22 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में घने कोहरे बने रहने की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में और गिरावट भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा, पहाड़ों पर हो रही बफर्बारी का असर पूरे प्रदेश में दिख रहा है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। आज सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से द्दश्यता कम हो रही है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर गाडियों व रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। इससे ट्रेनें घंटों देरी से स्टेशनों तक पहुंच रही हैं।
'ठंड में गर्म कपड़े पहनें, गर्म भोजन करे'
ठंड बढ़ने के साथ ही लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। मॉल व दुकानों में लोग गर्म कपड़े खरीदते दिख रहे हैं जबकि ठंड से बचने के लिए लोग हीटर व ब्लोवर भी ले रहे हैं। शहर के चौराहों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं।ठंड का असर स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ने की उम्मीद है। डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि ठंड में गर्म कपड़े पहनें, गर्म भोजन करे।

