कड़ाके की ठंडः UP के स्कूलों में 8 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 06:04 PM (IST)

वाराणसीः कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल हो गया है। राहत के दिन दूर नजर आ रही है। खासतौर से पूर्वांचल के हिस्सों में मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाली दो दिनों में बारिश के साथ-साथ ठंड भी बढ़ने की पूरी संभावना है। ठंड को देखते हुए वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ में फिर से छुट्टी कर दी गई है। वाराणसी व चंदौली में स्कूल 9 जनवरी को खुलेंगे। वहीं जौनपुर, प्रतापगढ़, व प्रयागराज में 8 को स्कूल खुलेंगे।

बता दें कि इस दौरान स्कूलों में प्री बोर्ड व प्रायोगिक परिक्षाएं जारी रहेंगी। यह आदेश UP बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा CBSC, ICSE, द्वारा संचालित विद्यालयों, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा। बोर्ड की सभी प्रयोगात्मक परिक्षाएं जारी रहेंगी साथ ही शिक्षकों पर यह छुट्टी लागू नहीं होगी।  

Ajay kumar