बनारस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: फेसबुक और व्हाट्सएप से होती थी बुकिंग, 3 युवतियां सहित पांच लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 10:38 PM (IST)

Varanasi News: वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में महीनों से चल रहे सेक्स रैकेट सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने छापेमारी कर युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में ले लिया। मौके से 3 युवतियां और दो युवक गिरफ्तार हुए, बाकी मौके से भाग निकले।
PunjabKesari
एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान ने शुक्रवार को बताया कि प्रीतम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से तीन युवतियों व दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। पूरा नेटवर्क फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए चलाया जा रहा था।

पुलिस सभी आरोपियों के मोबाइल डेटा की जांच कर रही है। साथ ही, संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भी जांच की जा रही है। मौके पर नेटवर्क के संचालक पंकज चौबे को भी गिरफ्तार किया गया है। जो पहले इसी तरह के मामले में जेल भी जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static