ऐसी 5 फोटो भेजकर पसंद की जाती थी लड़कियां, पुलिस ने WhatsApp पर सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 02:43 PM (IST)

कानपुरः कानपुर में पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने रैकेट संचालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जबकि एक युवती मौके से फरार हो गई। पति पत्नी और सास मिलकर इस रैकेट का संचालन कर रहे थे। जिसके लिए लड़कियां पश्चिम बंगाल से बुलाई जाती थी। चकेरी थाना क्षेत्र के शिवकटरा इलाके में एक अपार्टमेंट से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। व्हाट्सएप और ट्विटर के जरिए क्लाइंट से संपर्क किया जाता था। उनकी बताई हुई जगह पर युवती को भेज दिया जाता था। 

पुलिस ने रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए एक सिपाही को बताए गए फोन नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए संपर्क करने को कहा। सोशल मीडिया के जरिए सम्पर्क होने पर व्हाट्सएप में दो लड़कियों के पांच अलग-अलग पोज भी फोटो डाले गए। जिसके बाद फोटो पसंद करने पर युवती के एक रात का रेट आठ हजार रुपए बताया गया। पुलिस ने जाल बिछा कर रैकेट संचालक दीपक सिंह उसकी सास सरवरी बेगम और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दीपक की पत्नी डोली फरार हो गई। 

Tamanna Bhardwaj