200 से 2000 रुपए में होता था सौदा... बस्‍ती में ढाबे की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, 2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 06:16 AM (IST)

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हर्रैया थाने की पुलिस द्वारा बुधवार को सेक्स रैकेट गिरोह का खुलासा करते हुए दो महिला सहित तीन पुरूषों को गिरफ्तार किया गया है।

ढाबे की आड़ में चल रहा था जिस्म फरोशी का धंधा
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि हर्रैया थाना क्षेत्र के महुघाट के समीप एक छापेमारी के दौरान सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों मुकेश शर्मा निवासी छपिया जनपदगोण्डा, मिथुन गौतम निवासी नबाबगंज जनपद बहराइच तथा राहुल यादव निवासी वाल्टरगंज जनपद बस्ती तथा दो महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों द्वारा किराये के मकान में ढाबे की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था।

जांंच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके से दो मोबाइल फोन, 1170 रुपए नगद, सात नए और नौ प्रयुक्त कंडोम तथा महिलाओं के कपड़े बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 200 से 2000 रुपए तक ग्राहकों से वसूले जाते थे। सभी आरोपियों को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत जेल भेजने के साथ पुलिस अब इस नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह रैकेट कहां-कहां तक फैला है और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। स्थानीय लोगों के लिए यह चौंकाने वाली बात है कि व्यस्त नेशनल हाईवे पर यह रैकेट इतने समय तक कैसे चलता रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static