नाबालिग बच्चों से यौन शोषण मामला: CBI की टीम पहुंची कोर्ट, ले सकती है 5 दिन की रिमांड

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 02:41 PM (IST)

लखनऊ: नाबालिग बच्चों का यौन शोषण कर वीडियो बनाकर डार्कवेब और मेल के जरिये खरीद फरोख्त मामले के आरोपी चित्रकूट के सिचाई विभाग के जेई की रिमांड लेने को लेकर सीबीआई की टीम आज फिर से बांदा की पास्को कोर्ट की अदालत पहुंची है। ऐसा माना जा रहा है कि शायद कोर्ट आज सीबीआई को आरोपी जेई की रिमांड दे सकती है।

बता दें कि सुबह कोर्ट खुलने के बाद से ही जेई के प्रकरण को लेकर कोर्ट कैम्पस में तमाम चर्चाओ के बीच गहमागहमी का माहौल रहा। लगभग 1 बजे सीबीआई के अधिकारी तमाम दस्तावेजों के साथ कोर्ट के अंदर पहुंचे।  और थोड़ी देर बाद ही सीबीआई के अधिकारी कोर्ट से अपनी तीन गाडिय़ों में बैठकर बाहर चले गए।  सीबीआई के अधिकारियों ने आरोपी के जेई की रिमांड को लेकर कोर्ट में दस्तावेज जमा किये हैं।  कोर्ट ने कुछ देर बाद ही सीबीआई को वापास दे दिया।

गौरतलब है कि  पिछले 3 दिन से कोर्ट के चक्कर लगा रही सीबीआई को आज आरोपी जेई रामभवन को 5 दिन की रिमांड मिलने की उम्मीद है। क्योकि बुधवार को आरोपी जेई ने सीबीआई द्वारा कोर्ट में दी गयी पत्रावलियों को न पढऩे का हवाला दिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static