गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रख कर मनाए होलिका दहन और शब-ए-बरात: फिरंगी महली

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 03:05 PM (IST)

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के सदस्य एवं मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने देश की जनता से अपील की है कि होलिका दहन और शब-ए-बारात को कोविड-19 का पालन करते हुए मानाएं।उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए शब-ए-बरात को मनाए। महली ने कहा कब्रिस्तान में कम से कम लोग जाएं तो ज्यादा बेहरत होगा। उन्होंने कहा कब्रिस्तान में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग  का ख्याल रख कर नमाज को अदा की जाए,आतिशबाज़ी और फ़िज़ूल काम न करें जाए। उन्होंने कहा भारत की गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखे यही हमारी सभ्यता और संस्कृति है।

बता दें कि आज होलिका दहन और शब-ए-बारात है। जिसे लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी कर दी है। वहीं हिन्दू धर्म के सामाजिक एवं राजनीतिक नेताओं ने लोगों से अपील की है लोग कोरोना को ध्यान में रख कर त्योहार को बनाए। 

Content Writer

Ramkesh