शबीह हैदर पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को किया कुर्क

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 01:51 PM (IST)

प्रयागराज: जेल में बंद सपा नेता आजम खान और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू  पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। शबीह हैदर की एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को प्रशासन ने कुर्क कर दिया है।  एसडीएम सदर प्रखर उत्तम ने बताया कि  गैंगेस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। आरोपी पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बता दें कि सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू की मंझनपुर और पाता में स्थित पांच संपत्तियां को प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। मंझनपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सबीह हैदर पर कई थानों में गैंगस्टर एक्ट के अलावा कत्ल की कोशिश, जान से मारने की धमकी, बलवा, मारपीट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के केस हैं। सरकारी काम में बाधा डालने जैसे संगीन आरोप में मामला दर्ज है।  अधिकारियों का कहना है कि शबीह ने आपराधिक ढंग से जमीन-जायदाद अर्जित की है। अवैध संपत्तियों को कुर्क कर दिया है। उनके चार भाइयों पर  गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static