सत्ता के मद में चूर तानाशाह की भाषा बोल रहे हैं शाह: लल्लू

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 11:23 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सत्ता के मद में चूर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर तानाशाह की भाषा बोल रहे हैं। लल्लू ने मंगलवार को शाह की रैली का हवाला देते हुये कहा कि जब लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से लोग अपना विरोध करते हैं तो पुलिस धारा 144 का हवाला देती है। आज अमित शाह के खिलाफ यूपी पुलिस किस थाने में मुकदमा करेगी यह सूबे की जनता जानना चाहती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि सीएए जैसा कानून संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ है जिसे कांग्रेस मरने नहीं देगी। यह भारत के संविधान की संघी विधान में तब्दील करने की साजिश है। साझी शहादत और साझी विरासत वाली संस्कृति और पंथ निरपेक्ष संविधान के खिलाफ इस कानून को देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी।

कांग्रेसी नेता ने कहा कि शाह को पता होना चाहिए कि देश कभी अहंकार की भाषा से नहीं चला है और न ही चलेगा। हमारी संस्कृति सबकी आवाज को सुनने और बोलने वाली है। तानाशाही भाषा का जवाब जनता सड़कों से दे रही है लेकिन अहंकारी सरकार को न दिखाई दे रहा है और न ही सुनाई पड़ रहा है।   

Ajay kumar