...जब शहीद अजय के अंतिम संस्कार में मंत्री को हंसते देख परिजनों का फूटा गुस्सा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 12:32 PM (IST)

मेरठः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों की घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ में शहीद हुए अजय कुमार का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक तरफ जहां लोग गमगीन आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दे रहे थे वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह संस्कार के दौरान हंसते हुए नजर आए। जिस देख परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।

मामले की नजाकत को भांपते हुए केंद्रीय मंत्री ने परिजनों से हाथ जोड़कर माफी मांगी। इससे पहले पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दौरान बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की हंसती हुई तस्वीर सामने आई थी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के दौरान फोन का इस्तेमाल करते हुए दिख रहे थे।

उल्लेखनीय है कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार तड़के सुरक्षा बलों की घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ में सेना के एक मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए, जिसमें मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के बसा टीकरी गांव निवासी सिपाही अजय कुमार भी शामिल थे। खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पुलवामा के पिंगलन गांव में संयुक्त अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों के जवान जब गांव से बाहर निकलने के रास्ते बंद कर रहे थे, तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दी। गोलीबारी में मेजर डीएस डोंडियाल, सैनिक सेवा राम, अजय कुमार और हरि सिंह घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें तत्काल 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई।

शहीद अजय कुमार 7 अप्रैल, 2011 को 20 ग्रेनेडियर में नियुक्त हुए थे। कुछ समय पहले ही 55 राष्ट्रीय राइफल्स में जम्मू-कश्मीर में उनकी तैनाती हुई थी। परिजनों ने बताया कि अजय एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे और 30 जनवरी को ही ड्यूटी पर गए थे। सुबह उन्हें सैन्य अधिकारियों ने फोन पर उनकी शहादत की सूचना दी। उनकी शहादत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में गम का माहौल है। शहीद का एक बेटा है, जिसका नाम आरव है।

Deepika Rajput