शाही ने तोमर को दी UP में किसानों के लिये संचालित योजनाओं की जानकारी

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 10:36 AM (IST)

देवरियाः  उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरूवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये प्रदेश में किसानों के हित के लिये संचालित योजनाओं की जानकारी दी। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि तोमर ने राज्यों के मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्रियों के साथ किसानों के आय वृद्धि के लिये घोषित एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड पर व्यापक चर्चा की तथा कृषकों का आय दोगुन्ना करने के लिये इसका उपयोग करने एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में प्राथमिकता के साथ कार्य किये जाने को कहा।      

इसी दौरान शाही ने केन्द्रीय मंत्री को प्रदेश के कृषि क्षेत्र में उपलब्धियों, नीतियों एवं किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में कृषि उत्पाद संगठनों को बढावा देने, फूड प्रोसेसिंग यूनिट कृषि मार्केटिंग एवं किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य मिले, इसके लिये कृषि क्षेत्र में कार्य किये जाने बल दिया गया, ताकि आत्मनिर्भर भारत के तहत किसानो की आय बढे़, स्वालम्बी एवं समृद्धशाली हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static