शाहजहांपुर: ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या बढ़ी, एक मरीज की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 05:28 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ब्लैक फंगस के दो और मरीजों के मिलने से अब तक कुल मरीजों की संख्या चार हो गई जिनमें से एक की इलाज के दौरान लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को  बताया कि शाहजहांपुर में ब्लैक फंगस के अब तक चार मरीज मिले हैं जिनमें से सोमवार की रात एक महिला की इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई जबकि तीन अन्य का दिल्ली एवं लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गौतम ने बताया कि सोमवार तक ब्लैक फंगस के दो मरीजों की पुष्टि हुई थी परंतु आज उनकी संख्या चार हो गई है। उन्होंने बताया कि जो मरीज नेत्र सर्जन या नाक कान गला के चिकित्सकों के पास निजी तौर पर पहुंच रहे हैं, उन चिकित्सकों की जानकारी पर मरीजों से संपर्क करके उनकी पहचान की जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है। 

Content Writer

Ramkesh