शाहजहांपुर की कंपनी ने नक्सल इलाकों में तैनात जवानों के लिए तैयार की अनोखी यूनिफॉर्म

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 03:38 PM (IST)

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की एक निजी कंपनी ने देश के नक्सल इलाकों में तैनात जवानों के लिए एक ऐसी यूनिफॉर्म तैयार की है, जिसे पहनने के बाद मच्छर और दूसरे कीड़ों उनके आस पास भी नहीं भटकेंगे। सेना के इस खास ड्रेस का ट्रायल भी हो चुका है।

सैनिकों को मच्छरों और कीटों से बचाएगी ये ड्रेस
बता दें कि शाहजहांपुर की जी-सर्जिवियर कंपनी ने मच्छरों से पैदा होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए विदेश से एक खास फैबरिक का कपड़ा आयात किया है। जिससे कंपनी ने सीट, स्लीपिंग बैग और एक खास सूट तैयार किया है।

जी-सर्जिवियर कंपनी के चेयरमैन घनश्याम दास अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश की सेना और अर्धसैनिक बल नक्सलियों और आतंकियों से लड़ने के लिए कई-कई दिनों तक जगंलों और दुर्गम इलाकों में रहते हैं। जहां मच्छरों का सबसे ज्यादा हमला होता है। इससे बचने लिए ही कंपनी ने इस खास सूट को तैयार किया है। जिसे पहनने के बाद सैनिक मच्छरों से होने वाले नुकसान से बच सकता है।

ये है इस ड्रेस की कीमत
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मच्छरों से बचाने वाली इस खास ड्रेस की सप्लाई सैनिकों के लिए हो सकती है और साथ ही आम लोगों के लिए भी इस ड्रेस को बाजार में लाया जा सकता है। इस खास ड्रेस की कीमत भी कंपनी ने फिक्स कर ली है। जिसमें बच्चों के लिए बनाई गई ड्रेस की कीमत 1200 से 1500 तक होगी। बेड शीट की कीमत 2,000 से 2,500 तक होगी और सेना के जवानों के लिए तैयार की गई फुल ड्रेस की कीमत करीब 5 हजार रुपए तक होगी।