शाहजहांपुर घटना को लेकर योगी सरकार पर बरसा विपक्ष, मायावती के बाद प्रियंका- अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 06:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कचहरी परिसर में अधिवक्ता की गोली लगने से हुयी मौत को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा),कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया ‘‘ यूपी के मुख्यमंत्री दावा करते थे कि गुंडे-बदमाश प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। यहां तो गुंडे-बदमाश कोर्ट में घुसकर वकील की हत्या कर रहे हैं। शाहजहांपुर की घटना ने फिर एक बार स्थापित कर दिया कि भाजपा राज में कोई आमजन सुरक्षित नहीं है और सरकार कानून व्यवस्था सुधारने की बजाय केवल झूठ का ढोल बजाने में व्यस्त है।''
PunjabKesari
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया ‘‘ शाहजहांपुर में कोर्ट में ही एक वकील की सरेआम हत्या ने ‘एनकाउंटर सरकार' के झूठे प्रचार का सच जनता के सामने लाकर रख दिया है। भाजपा सरकार में उप्र ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग क्राइम' में ‘नंबर वन' हो गया है। प्तभाजपाट्ठख़त्म।'' बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा ‘‘ यूपी के जिला शाहजहांपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक जो यहां की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है। अब अन्तत: यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दें।''
PunjabKesari
गौरतलब है कि जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित कचहरी परिसर के रिकॉर्ड रूम में सोमवार सुबह एक अधिवक्ता की गोली लगने से मौत हो गयी थी। सरेआम वकील की हत्या से कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static