ताज विवाद पर बोले शाहनवाज, कहा- मुग़ल ताजमहल को जेब में लेकर नहीं आए

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2017 - 12:06 PM (IST)

गोरखपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ताजमहल को लेकर जारी विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुगल शासक ताजमहल को जेब में लेकर नहीं आए थे। ताजमहल भारतीय मजदूरों और कारीगरों के खून-पसीने से बना है।

उन्होंने गुजरात चुनाव को लेकर चल रही राजनीतिक खींचतान का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां कांग्रेस हताश होकर सभी मर्यादाओं को तोड़ने में लगी है। कांग्रेस चुनाव आयोग जैसी स्वतंत्र इकाई पर आरोप लगाकर नौटंकी फैला रही है।

कांग्रेस सरकार पर तीखा तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ड्रामेबाज पार्टी है। इनका ड्रामा अभी शुरू ही हुआ है। कांग्रेस इस चुनाव में आजादी के बाद सबसे न्यूनतम सीटें पाएगी।