शर्मनाक! कार्यक्रम के दौरान बीएसए ने महिला शिक्षक से पहनवाए सैंडल, फोटो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 06:47 AM (IST)

बाराबंकी: देश में राजशाही और अंग्रेजों का राज खत्म हो चुका है.... लेकिन आज भी कई ऐसे लोग है... जिन्हें लगता है कि वो राजशाही के जमाने में हैं... यहीं वजह है कि आज भी उनका ये प्रेम छलक जाता है... अगर आपको यकीन न हो तो सबसे पहले इन तस्वीरों को देखिए.... देखिए कैसे एक अधिकारी के लिए एक शिक्षिका चप्पल तक उठा रही है...

अब आपको पूरा मामला बताते हैं.. बताते हैं कि आखिर वो कौन अधिकारी है जो आज भी राजशाही की जिंदगी जीना चाहता है, और ये भी बताएंगे आखिर ये पूरा शर्मनाक वाला मामला कहा का है.... दरअसल ये पूरा मामला है बाराबंकी का जहां स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का वीआईपी कल्चर से प्रेम का एक मामला सामने आया है... दरअसल शनिवार को बाराबंकी में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है... जिसमें एक सरकारी महिला शिक्षक बीएसए को सैंडल लाकर पहनाते हुए नजर आ रही है... दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम में सरस्वती पूजन के दौरान बीएसए सैंडल उतार कर भूल गए थे... पूजा के बाद बीएसए ने महिला शिक्षक से सैंडल मंगवाकर पहने... जिसका फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...

बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय अपने सैंडल भूलकर आगे बढ़ गए... कुछ देर बाद उन्हें अपने सैंडल की याद आई, जिस पर उन्होंने एक महिला शिक्षिका से सैंडल लाने को कहा... महिला शिक्षिका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय के सेंडल अपने हाथों से उठाकर लाई और उन्हें दिया... इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका फोटो खींच लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... फोटो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय की काफी फजीहत हो रही है... लोग तरह तरह से कमेंट कर मजे ले रहे हैं... और वाकई में ये तस्वीरें शर्मसार भी करने वाली है.. क्योंकि जो देश आजाद हो वैसे देश में अधिकारी महिला शिक्षक से अपने चप्पल मंगा रहे हैं....

 

Content Writer

Mamta Yadav