शर्मनाक: चोरी करने गए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, दी तालिबान सजा
punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 03:58 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक युवक को चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसको बंधक बना कर लात-घूसों से पीटा जब इससे भी लोगों का मन नहीं भरा तो बाद युवक के सिर और आंखों के बालों को बनाते हुए गंजा कर दिया है इसके बाद उसके शरीर पर कलर से चोर लिख दिया है। जिसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भैरव पागा मोहल्ले का बताया जा रहा है जहां पर एक युवक चोरी करने के लिए शहर के अमानपुर मोहल्ले गया हुआ था। बताया जा रहा है कि चोरी करते वक्त कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद उसे तालिबान सजा दी है युवक को कई घंटों तक बंधक बना उसकी जमकर पिटाई करते रहे और बाद में उसको गंजा कर दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो लगभग 5 दिन पुराना है। वहीं पीड़ित की मानें तो वह वह बिना निमंत्रण के कारण उनके शादी में खाना खाने चला गया था जिस पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसको बेरहमी से बंधक बना पिटाई की और उसे तालिबान सजा दी ।