शर्मनाक; डब्बू रिच तड़का में पेकिंग करते समय युवक ने थूका, वीडियो वायरल...

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 11:30 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक बार फिर खाने में थूकने का मामला सामने आया है, जो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डब्बू रिच तड़का में पेकिंग करते समय युवक ने थूका और खाना पैक कर दिया। 

देखिए वीडियो...

 

बता दें कि ये वीडियो थाना तालकटोरा अंतर्गत D ब्लॉक चौकी के पास का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं युवक किस तरीके से पैकिंग करने से पहले थूक रहा है और फिर उसमें खाना पैक कर देता है। राजधानी से पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static