इंसानियत हुई शर्मसारः अस्पताल ने मांगी रिश्वत तो स्ट्रेचर पर ही ले जानी पड़ी पत्नी की लाश

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 04:15 PM (IST)

कौशांबीः यहां इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पहले सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भवती महिला की जान चली गई और फिर उसकी लाश को घर तक पहुंचने के लिए सरकारी एम्बुलेंस चालको ने पीड़ित परिजनों से 8 सौ रूपए की रिश्वत की मांग कर डाली। रुपये न होने के मजबूर परिजन मृतक गर्भवती महिला की लाश को स्ट्रेचर पर ही लेकर घर के लिए निकल पड़े।

दरअसल इंसानियत को शर्मशार करने वाली यह घटना कौशाम्बी के जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल की है। जहां महेश नाम के एक शख्स को अपनी गर्भवती पत्नी की लाश को घर ले जाने के लिए एक सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिली। महेश में एम्बुलेंस के लिए डाक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों से मदद मांगी।

अस्पताल के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराए जाने के नाम पर 8 सौ रुपए की रिश्वत मांगी। पत्नी और अपने अजन्मे बच्चे की मौत का पहाड़ जैसा दुःख झेल रहे महेश के पास रिश्वत के रुपए न होने पर उसे मजबूरन स्ट्रेचर पर ही लाश को घर लेकर जाना पड़ा।