शामली मुठभेड़ में घायल कांस्टेबल अंकित तोमर शहीद, CM ने की 50 लाख देने की घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 11:17 AM (IST)

लखनऊ: यूपी के शामली जिले में बदमाशों के साख हुई मुठभेड़ के दौरान सिपाही अंकित तोमर घायल हो गए थे। घायल अंकित को इलाज के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद कांस्टेबल अंकित तोमर की वीरता और साहस की प्रशंसा की। योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा भी की।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता के रूप में 40 लाख रुपए शहीद की पत्नी को और 10 लाख रुपए उनके माता-पिता को दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि शामली के कैराना इलाके के जंधेड़ी गांव में मंगलवार की रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल अंकित तोमर गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया था। नोएडा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार रात उनकी मृत्यु हो गई थी।