शांडिल्य महाराज ने CM योगी से की मांग, कहा- ‘मुगल आक्रांताओं की पहचान, नाम नष्ट हो’

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 12:35 AM (IST)

Prayagraj News: श्रृंगवेरपुर धाम के स्वामी शांडिल्य महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आक्रांताओं की पहचान रखने वाली उन सभी चीजों के नाम बदल कर उनकी निशानियों को समाप्त करने की मांग की है।

गाजी मियां की दरगाह पर रविवार को लगने वाले मेले पर रोक का स्वागत
बता दें कि शांडिल्य महाराज ने बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा कस्बा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर रविवार को लगने वाले मेले को रोकने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णय का स्वागत करते हुए लोगों से मजारों पर दुआ करने और मत्था टेकने से गुरेज करने के लिए आगाह किया है।

हिंदुस्तान के तमाम धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर सनातन धर्म की आस्था का मान मर्दन किया
उन्होंने कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं ने हिंदुस्तान के तमाम धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर सनातन धर्म की आस्था का मान मर्दन किया है। इसी प्रकार सोहबतियाबाग में भी एक मजार है जो पहले धार्मिक हिंदुओं का धार्मिक स्थल हुआ करता था, उसे भी अपने अधीनस्थ कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static