शारदीय नवरात्रि: आज गोरखपुर आएंगे CM योगी, गोरक्षपीठ में मां शैलपुत्री की करेंगे अराधना... शक्तिपीठ में कलश स्थापना

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 12:14 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आज गोरखपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में मां शैल पुत्री की आराधना करेंगे। तत्पश्चात गोरखनाथ मंदिर के गोरक्षपीठाधीश्वर शक्तिपीठ में कलश की स्थापना भी करेंगे। बता दें कि अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर 1 बजे यहां पहुंचेंगे। उनके मंदिर पहुंचने से पहले मंदिर में एक कलश यात्रा निकाली जाएगी, इस यात्रा के बाद मंदिर परिसर में ही स्थित भीम सरोवर से कलश में जल भरा जाएगा। उसके बाद सीएम योगी इस कलश को स्थापित करेंगे। इस दौरान सीएम विकास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।


मातृ स्वरूप में कन्याओं का पांव पखारते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर
नवरात्र में यहां श्रीदेवीभागवत/दुर्गा शप्तशती का पाठ अनवरत चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नौ दिन व्रतोपासना की पूर्णाहुति हवन और कन्या पूजन से होती है। गोरक्षपीठाधीश्वर कन्याओं का मातृ स्वरूप में पूजन कर उनका पांव पखारते हैं। यह दृश्य देखने लायक होता है। इस अवसर पर बटुक भैरव के रूप में कुछ बालक भी शामिल होते हैं।


नौ दिन व्रत रहते हैं योगी आदित्यनाथ
गौरतलब है कि नवरात्र में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ नौ दिन व्रत रहते हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी यह सिलसिला जारी है। हालांकि, मुख्यमंत्री बनने के पहले वह अनवरत नौ दिन शक्ति की आराधना के दौरान मंदिर परिसर से बाहर नहीं निकलते थे।

 

Content Writer

Umakant yadav