तेज तर्रार IPS अजय पाल शर्मा बने DIG, महाकुम्भ मेला नोडल अधिकारी के रूप में मिली वर्तमान तैनाती

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 10:17 PM (IST)

Lucknow News: तेज तर्रार आईपीएस में सुमार डॉ. अजय पाल शर्मा को नई जदिम्मेदारी सौंपी गई गई है। शर्मा को प्रयागराज महाकुंभ मेला का नोडल अधिकारी बनाया गया है। बता दें कि जौनपुर के कप्तान रहे अजय पाल को प्रयागराज कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने उन्हें महाकुंभ मेला में नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी हैं।
PunjabKesari
गौरतलब है कि डॉक्टर अजय पाल शर्मा की गिनती एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अधिकारियों में होती है। वह कई जिलों में बेहतरीन कप्तान रह चुके हैं और कुख्यात अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर चुके हैं। प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में वीआइपी मूवमेंट की संभावना है।
PunjabKesari
इसको देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष प्रबंध किए हैं। इन सभी महानुभावों को महाकुंभ मेला की सुखद अनुभूति प्राप्त कराने एवं उनके रुकने तथा अन्य प्रोटोकाल की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static