BJP सांसद बृजभूषण सिंह का तीखा कटाक्ष, कहा- मुलायम ने अखिलेश को बनाया राजा, शिवपाल को मिल रहा गुजारा भत्ता
punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 02:45 PM (IST)

गोंडा: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए राजतंत्र में राजा का बड़ा बेटा ही राजा होता था, बाकी बेटों भाइयों को गुजारा भत्ता मिलता था। इसी तरह मुलायम राजा थे और उनका बेटा अखिलेश ही राजा बना। शिवपाल यादव को सिर्फ गुजारा भत्ता मिलता है।
इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने पंजाब के CM चरनजीत चन्नी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पंजाब चन्नी के बाप का नहीं है। पंजाब में UP का भी हिस्सा है। वहीं उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि सपा जीती तो जीत का सेहरा किसी ब्राम्हण, ठाकुर या दलित के सिर नहीं बल्कि रमज़ान के सिर पर बंधेगा।
बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के आर्यनगर बाजार में भाजपा प्रत्याशी बावन सिंह के समर्थन में आयोजित भाजपा की चिंतन सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जनसभा में बीजेपी सांसद ने कहा कि अभी पांच हजार वर्ष कलयुग बीता है और इसी में जिन्ना फिन्ना सब पैदा हो गए। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बावन सिंह को जिताने की अपील की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा

Recommended News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडन का राष्ट्र के नाम संदेश

जिस घर में होता है ये पौधा, वहां मां लक्ष्मी बरसाती हैं कृपा

गौतम अडाणी को फिर प्रबंध निदेशक नियुक्त करने को शेयरधारकों की मंजूरी लेगी एपीएसईजेड