कल से पटरी पर दौड़ेंगी शताब्दी, हमसफर समेत ये AC सुपरफास्ट ट्रेनें, तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 06:05 PM (IST)

नई दिल्ली/ लखनऊः इंडियन रेलवे शनिवार को यानी की 12 सितंबर को 80 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। जिसमें शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, एसी स्पेशल ट्रेनें पटरी पर दौड़ने जा रही हैं। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक यात्री अपनी टिकट तत्काल बुक करा सकते हैं। 

80 स्पेशल ट्रेनों की रिजर्वेशन शुरू
बात दें कि संचालन में आने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों की रिजर्वेशन शुरु हो चुकी है। इन ट्रेनों के लिए 10 सितंबर से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। तो वहीं 11 सितंबर से रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

IRCTC की वेबसाइट जाकर टिकट करा सकते हैं बुक 
आप IRCTC की वेबसाइट या फिर पीआरएस काउंटर( PRS Counter) से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। तत्काल टिकट बुक करने का समय तय होता है। इईसकी बुकिंग 10 बजे से शुरू होती है। एसी बोगी के लिए टिकटों की बुकिंग 10 बजे से बुक होती है। जबकि नॉन एसी क्लास के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरु होती है।

यात्री ऐसे करें बुकिंगः-

बुकिंग के लिए लॉगइन करने के बाद यात्रा की तारीख और ट्रेन चुनें, तत्काल कोटा पर टिक करें।

कोच की क्लास का चुनाव करें जैसे एसी, थर्ड एसी आदि।

यात्रियों के नाम, यात्रा की डिटेल, कैप्चा भरकर पेमेंट करें और बुक टिकट पर क्लिक कर टिकट की बुकिंग करें।


 

Tamanna Bhardwaj