शत्रुघ्न, वरूण और ओवैसी करेंगे साक्षरता मेले में शिरकत

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 03:58 PM (IST)

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शत्रुघन सिन्हा और वरूण गांधी यहां 10 नवंबर को शुरू होने वाले 3 दिवसीय साक्षरता मेला में आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुसलमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी के साथ हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक शमीम आरजू ने बताया कि मेले की थीम है, हम साहित्यकार और राजनीति। मेला इस साल तेजाब हमले के पीड़ितों को समर्पित होगा। इस मौके पर अभिनेत्री दिव्या दत्ता अपनी किताब मैं और मां के बारे में बोलेंगी जबकि विवादित छात्र नेता कन्हैया कुमार अपनी पुस्तक बिहार और तिहाड़ के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। 

मेले में बालीवुड स्टार शत्रुधन सिन्हा के द्वारा अपने जीवन पर लिखित पुस्तक एनीथिंग बट खामोश के बारे में कुछ कहने के आसार हैं। यह पुस्तक मुबंई के पत्रकार भारथी प्रधान ने लिखी है। टैरट रीडर नंदिता पांडेय टैरट शास्त्र के बारे में जानकारी देंगी जबकि पत्रकार अभिसार शर्मा अपनी नवीनतम पुस्तक के बारे में बतायेंगे। भोजपुरी अभिनेता रविकिशन साहित्य और सिनेमा के बारे में बताएंगे।