Ladki ka Video Viral: रेलवे पटरी पर रील बना रही थी...अचानक आ गई ट्रेन, बाल और कपड़े उड़ गए...माथा हिला देगा VIDEO

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 11:56 AM (IST)

Ladki ka Video Viral: सोशल मीडिया पर चंद लाइक औऱ व्यूज़ पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं, उन्हें न जान की परवाह है न ही कानून का डर है। अब एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की इसमें एक लड़की रेलवे पटरी पर खड़े होकर रील बना रही थी। अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। लड़की इतनी पास खड़ी थी कि ट्रेन की हवा से उसके बाल और कपड़े उड़ने लगे, हवा को झोंक इतना तेज था  कि वह अपने जगह से हिल गई थी।

वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक लड़की रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रही है। उसने सीधा ट्रेन की पटरी पर ही रील बनाना शुरू कर दिया। वो रील बनाने के चक्कर में आगे की तरफ देख रही होती है। मगर जैसे ही वह पीछे मुड़कर देखती है अचानक हाई स्पीड ट्रेन वहां आ जाती है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Ka Tadka (@viral_ka_tadka)

Gen Z के उपर ज्यादा रील का भूत सवार!
जेनरेशन z उन्हें माना जाता है जो 2000 के बाद जन्म लिए है, समाज में अक्सर रीलबाजों में इनकी संख्या ज्यादा आंकी जाती है। इस जनरेशन के युवाओं में रील बनाने का भूत इतना सवार है कि वह समाज, परिवार, जान या कानून किसी की भी परवाह नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए या लाइक व्यूज के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। फिलहाल पुलिस ऐसे रीलबाजों का काबू करने के लिए हर प्रयास कर रही है और चालान हो या कार्रवाई सख्त कदम उठाती हुई दिख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static