भगवान राम की भव्य प्रतिमा के लिए 10 चांदी के तीर देगा शिया बोर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 09:44 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में भगवान राम की भव्य प्रतिमा बनवाने का मन बन चुकी है। इस प्रस्ताव का शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने स्वागत किया है। वक्फ बोर्ड ने सीएम योगी को पत्र भेजकर कहा है कि मूर्ति में श्रीराम के तरकश के लिए 10 चांदी के तीर भी बोर्ड देगा।

वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने सीएम योगी को भेजे पत्र में इस पेशकश का जिक्र किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की एशिया की सबसे बड़ी मूर्ति लगाने के आपके प्रस्ताव की बोर्ड सराहना करता है। अयोध्या एक सांस्कृतिक शहर है। इसके विकास के लिए आपकी सरकार द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं, वे सराहनीय हैं।

रिजवी ने आगे लिखा है कि शिया समुदाय के अनेक सम्मानित व्यक्तियों ने कहा है कि अगर अयोध्या में मूर्ति स्थापित होती है तो शिया समाज की तरफ से बोर्ड के माध्यम से भगवान राम की मूर्ति में लगे तरकश के लिए 10 चांदी के तीर भेंट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड का उद्देश्य है कि राम ने जिस तरह अपने बाणों से राक्षसों का अंत किया था, उसी तरह भारत में आतंकवादी राक्षसों का तत्काल अंत किया जाना आवश्यक है।