शिया धर्मगुरु जैदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- अफवाहों को अनदेखा कर देशहित में सभी लगवाएं टीका

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 06:09 PM (IST)

जौनपुर: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई है। मगर योगी सरकार से लेकर तमाम विशेषज्ञ कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को लापरवाही न करने व लगवाने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में जौनपुर में शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने सोमवार को जि़ला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के साथ सभी से इसे लगवाने की अपील की।       

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में कोरोना वैक्सीन को अहम हथियार बताते हुए कहा कि अफवाहों को अनदेखा कर समाज व देशहित में सभी को यह टीका लगवाकर इस अभियान को बढ़ावा देना चाहिए। मौलाना ज़ैदी ने कहां की टीकाकरण अभियान तभी सफल होगा, जब एक भी व्यक्ति टीका लगवाने से नहीं छूटेगा। कोई भी व्यक्ति टीका लगने से न छूटे यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। जीवन बचाने के लिए वैक्सीन एक बड़ा हथियार है। इसलिए सभी को इसकी महत्ता को समझना चाहिए और स्वयं आगे आना चाहिए। यह टीका हमारे जीवन की ही रक्षा के लिए बनाया गया हैं। इसलिए बेहिचक आगे आएं और वैक्सीन लगवाएं। देश को सुरक्षित रखना है तो टीकाकरण बहुत जरूरी है।       

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi