राम मंदिर निर्माण के लिए शिया वक्फ बोर्ड देगा 51 हजार रुपये की भेंट

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 05:16 PM (IST)

लखनऊः भगवान राम को मुसलमानों का पूर्वज बताते हुए शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये की भेंट देने की घोषणा की है।

रिजवी ने कहा कि अयोध्या का मंदिर दुनियाभर के राम भक्तों और हिंदुस्तान के लिए गौरव की बात है। भगवान श्रीराम हम सभी मुसलमानों के पूर्वज भी हैं। बोर्ड ने अयोध्या रामजन्मभूमि विवाद खत्म करने के लिए मध्यस्थता से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपनी बात रखते हुए मंदिर निर्माण की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो फैसला आया है, वही एक अकेला रास्ता था जिससे यह मामला सुलझ सकता था। अब हिंदुस्तान में रामजन्मभूमि के स्थान पर दुनिया का सबसे सुंदर राम मंदिर बनने की तैयारी हो रही है।

उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए 'वसीम रिजवी फिल्म्स' द्वारा 51 हजार रुपये की भेंट भेजी जा रही है। साथ ही रिजवी ने कहा कि अयोध्या में जब भी मस्जिद का निर्माण होगा, शिया वक्फ बोर्ड की तरफ से उसमें भी मदद की जाएगी।

Deepika Rajput