शिव की नगरी काशी में राम मंदिर आंदोलन का ऐलान करेगी शिवसेना

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 11:20 AM (IST)

वाराणसी: सुप्रीम कोर्ट में सालों से लटके राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के मसले को लेकर अब शिवसेना ने कहा है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे फरवरी के अंतिम सप्ताह में काशी आएंगे और वह मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि काशी, अयोध्या और मथुरा के साथ यूपी की कई महत्वपूर्ण सीटों पर शिवसेना लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी।

जानकारी मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में शिवसेना प्रमुख की होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा लेने पार्टी के राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी शुक्रवार को काशी पहुंचे। तिवारी ने उद्धव के आने की तारीखों का ऐलान नहीं किया, हालांकि उन्होंने संकेत दिए हैं कि फरवरी महीने के आखिर में उद्धव वाराणसी आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि उद्धव यहां पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के साथ ही एक रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।

Anil Kapoor