शिव मंदिर में तोड़ फोड़, शिवलिंग खंडित और त्रिशूल उखाड़ा; मंदिर के पास मिली शराब की बोतल
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 07:14 PM (IST)

रायबरेली : यूपी के रायबरेली जिले के मिल एरिया के उफरामऊ गांव में अराजक तत्वों द्वारा शिव मंदिर में तोड़-फोड़ का मामला सामने आया है। अराजक तत्वों ने मंदिर के शिवलिंग को खंडित कर दिया। वहीं त्रिशूल को उखाड़ दिया। मंदिर परिसर के पास शराब की बोतल भी बरामद हुई है। जिसकी जानकारी मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।
पुलिस का बयान
मिली जानकारी के मुताबिक उफरामऊ गांव निवासी मनीष शुक्ल के दरवाजे के सामने शिव मंदिर में शनिवार सुबह वह पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो मंदिर की दशा देख उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को मंदिर के पास ही शराब की बोतल भी पड़ी मिली। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजीव सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।