‘आजम खान को सरकार ने झूठे मुकदमे में फंसाया’, रिहाई पर शिवपाल यादव ने जताई खुशी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 01:36 PM (IST)

इटावा ( अरवीन ): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को इटावा स्थित अपने आवास चोगुर्जी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। मुलाकात के बीच शिवपाल यादव ने सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान की जेल से रिहाई को लेकर खुशी जताई और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

शिवपाल यादव ने कहा कि आज़म खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानित नेता हैं। प्रदेश सरकार ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित किया। उन पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज किए गए और लगभग 23 महीने तक जेल में बंद रखा गया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से आज़म खान के साथ खड़ी रही है। आज उनकी रिहाई हम सभी के लिए खुशी का विषय है। हम तहेदिल से हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने न्याय करते हुए रिहाई का फैसला सुनाया।

सपा में ही रहेंगे आज़म खान
बीते कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में यह अटकलें तेज थीं कि रिहाई के बाद आज़म खान बहुजन समाज पार्टी या फिर चंद्रशेखर आज़ाद की पार्टी का दामन थाम सकते हैं। इस पर विराम लगाते हुए शिवपाल यादव ने साफ कहा कि आज़म खान हमेशा समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं और आगे भी जुड़े रहेंगे। उनके पार्टी छोड़ने की बातें सिर्फ अफवाह हैं, जिनका कोई आधार नहीं है।

2027 चुनाव की तैयारी का आह्वान
शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सक्रिय होने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को प्रचारित करें तथा लोगों को जागरूक करें। उन्होंने विश्वास जताया कि मेहनत और संगठन की मजबूती से आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी और अधिक मजबूत होकर सामने आएगी।                               

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static