शिवपाल-अखिलेश की राहें अलग: चाचा ने पार्टी पदाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया, महान दल भी सपा से तोड़ेगा गठबंधन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 11:23 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रसपा के मुखिया शिवपाल यादव की राहें अलग-अलग दिखाई दे रही हैं। शिवपाल यादव ने पार्टी पदाधिकारियों को आज बैठक के लिए लखनऊ बुलाया है और वह भी पार्टी कार्यालय बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा।

उधर, महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर नाराजगी जताई इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी को सरकार में लाने के लिए कोई बांधा नहीं बनना चाहता था। वहीं, एमएलसी की टिकट ना मिलने पर भी नाराजगी जताई। केशव ने कहा कि हम चाहते थे कैसे भी सपा की सरकार बने। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static