‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में उतरे शिवपाल, कहा- 4 साल की नौकरी से युवाओं का जीवन नहीं कट सकता... वापस ले सरकार

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 12:18 PM (IST)

इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करार देते हुए कहा कि सरकार को इस योजना पर पुर्नविचार करने के साथ साथ वापस लेना चाहिए।      

यादव ने अपने गृह जिले इटावा मे पत्रकारो से बातचीत में कहा कि अल्पावधि की अग्निपथ योजना से युवाओं का जीवन नहीं कट सकता है। चार साल बाद नौकरी छूट जाना युवाओं के भविष्य के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ है। सेना भर्ती के नाम पर सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है जब इस योजना के विरोध में युवा सड़कों पर उतर पड़े हैं तो ऐसे मे सरकार को अपने इस कानून पर सरकार पुनर्विचार करे और वापस ले।       

उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली किसी भी योजना का साथ नहीं दिया जा सकता। कोई भी नौकरी हो तो वो युवाओं को जीवन भर के लिए मिलना चाहिए। सरकार को अब इस मामले पर पुनर्विचार कर कानून वापस लेकर युवाओं की राय से फिर से नये सिरे से कानून बनना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static