BJP से संपर्क के दावे का शिवपाल ने किया खंडन, कहा- मैं सपा छोड़कर कहीं नहीं जा रहा, भले ही अखिलेश...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 04:11 PM (IST)

लखनऊ: यूपी की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। समाजवादी पार्टी सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इस बीच यूपी बीजेपी ज्वाइनिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने दावा कर चर्चा और बढ़ा दी है। लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव  भाजपा के संपर्क में है। इसका शिवपाल सिंह यादव ने खंडन कर दिया है।

 

Koo App
श्री लक्ष्मीकांत बाजपेई जी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकता हूं, यह दावा पूर्णतया निराधार व तथ्यहीन है। मैं श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं और आह्वान करता हूं कि जनता प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंक दें एवं प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनाएं। - Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) 19 Jan 2022

शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘लक्ष्मीकांत बाजपेई जी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकता हूं।यह दावा पूर्णतया निराधार और तथ्यहीन है। मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं और अपने समर्थकों से आह्वान करता हूं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंक दें एवं प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनाएं।’

इतना ही नहीं एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी छोड़कर कही नहीं जा रहा। मुझे अखिलेश यादव 10 सीट दे या एक भी सीट ना दें, मैं समाजवादी पार्टी के ही साथ हूं। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर शिवपाल यादव ने कहा कि अपर्णा यादव को मुलायम सिंह यादव ने बहुत समझाया। मैंने भी नसीहत दी की पार्टी के लिए काम करो, लेकिन पहले से ही उनका झुकाव भाजपा की तरफ़ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static