योगी के बयान पर शिवपाल का पलटवार- लोकतंत्र में प्रदर्शन करना सबका अधिकार

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 01:48 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा जनपद की इकदिल क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव शामिल हुए। जहां पर उन्होंने एक बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नागरिकता संशोधन बिल को भाजपा सरकार द्वारा पास किया गया है जो देश की एकता और अखंडता के लिए सही नहीं है।

बता दें कि इस दौरान शिवपाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी एक बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि जो भी आजादी के नारे लगाए उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा लिखा जाए। इस मामले में शिवपाल  सिंह यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को देश में धरना प्रदर्शन, प्रोटेस्ट करने का अधिकार है और इस अधिकार को कोई नहीं छीन सकता। वहीं दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी के द्वारा हिंदुस्तान पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को केवल भटकाने का काम करती है।

 

 

Ajay kumar