शिवपाल ने अपर्णा यादव को दी नसीहत, कहा- पहले पार्टी के लिए करें काम फिर ...

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 05:03 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक उथल पुथल मची हुई है। वहीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को संभावना जताई जा रही है कि वो बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं। इसे लेकर कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपर्णा यादव को कड़ी नसीहत दी है।  उन्होंने कहा कि पहले पार्टी के लिए कुछ करें फिर कोई उम्मीद करें। बता दें कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएं तेज हो गई हैं। 

गौरतलब है  कि 2017 का चुनाव अपर्णा ने लखनऊ कैंट से लड़ा था, तब वह भाजपा की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं थीं। अपर्णा लगातार पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करती रहीं हैं। अब ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा भी अपर्णा यादव को लखनऊ के कैंट विधानसभा से अपना उम्मीदवार बना सकती हैं। अभी तक भारतीय जनता पार्टी और अपर्णा यादव की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Content Writer

Ramkesh