शिवपाल का छलका दर्द, बोले- मैं अखिलेश को नहीं पढ़ाता तो वह मुख्यमंत्री-इंजीनियर नहीं बन पाते

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 11:48 AM (IST)

मुजफ्फरनगरः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिजनौर लोकसभा सीट से प्रसपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की। ऐसे में उनका फिर से अखिलेश और गठबंधन के प्रति दर्द छलक पड़ा।

शिवपाल ने भतीजे अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश जैसे इंजीनियर पता नहीं कितने घूम रहे हैं। वो जिसके कारण मुख्यमंत्री बने उनको ही भूल गए, अगर मैं अखिलेश को नहीं पढ़ाता तो ना तो वह मुख्यमंत्री बन पाते और ना ही इंजीनियर बन पाते, बस सेफाई में घूमते। साथ ही गठबंधन में शामिल ना करने पर भी शिवपाल का खूब दर्द छलका।

उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि मायावती पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। आप सब लोग जानते हैं। अखिलेश पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री बने और आज जो भी हैं नेताजी की वजह से हैं।

बता दें कि मुजफ्फरनगर की दो विधानसभा सीटें बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में लगती है, जिसके कारण शनिवार को शिवपाल यादव बिजनौर लोकसभा प्रत्यशी इलम सिंह के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे।

Tamanna Bhardwaj